बैजू यादव के जिलाध्यक्ष बनने पर सोनौली में बंटी मिठाईयां
बैजू यादव के जिलाध्यक्ष बनने पर सोनौली में बंटी मिठाईयां –
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली समाजवादी लोहिया यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह तथा राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित कुमार यादव ने रविवार को प्रदेश भर में जिलाध्यक्षो को नामित किया । जिसमे महराजगंज जिले के लिए बैजू यादव को को जिलाध्यक्ष मनोनयन किया गया है।
इस मनोनयन की खबर से सोनौली नगर के लोगो में खुशी की लहर ब्याप्त है ।
इस मौके पर सपा लोहिया यूथ ब्रिगेड के समर्थको ने एक दुसरे का मुह मीठा करते हुए गुलाल अबीर लगा कर खुशी का इजहार किया ।
इस मौके पर यूथ ब्रिगेड के विधान सभा नौतनवा अध्यक्ष भोला यादव सोनौली के प्रमुख व्यवसायी वीरेन्द्र वर्मा मौलाना इस्तियाक कैलाश मद्धेशिया अनुराग मणि नन्द किशोर यादव बिजय यादव प्यारे लाल यादव अहमद हुसैन मुस्तफा हुसैन राजकुमार नायक दिलीप यादव राहुल मद्देशिया नौमी नाथ यादव इंद्रजीत यादव शेष नाथ यादव हरि राम यादव धर्मपाल यादव सुनील यादव रूपेश यादव सहित कस्बे व जिले के तमाम गणमान्य लोगो ने बधाई दिया । बताते चले कि बैजू यादव सोनौली कस्बे के मूल रुप से रहने वाले है जिसके कारण सोनौली के लोगो मेंं काफी प्रसन्नता व्याप्त है।