वाहन माफियाओं अवैध वसूली तहबाजारी करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही:क्षेत्राधिकारी
वाहन माफियाओं अवैध वसूली तहबाजारी करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही : क्षेत्राधिकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के कड़े निर्देश और पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा के कुशल नेतृत्व साथ ही क्षेत्राधिकारी यातायात प्रवीण सिंह की कड़ी मेहनत का परिणाम अब दिखने लगा है
वाहन माफियाओं वा अवैध स्टैंड को संरक्षण देते हुए अवैध वसूली करने वालो तहबाजारी और इन सभी को शह देने वालो की अब खैर नही अब इन सभी पर चलेगा कानून का डंडा
संवाददाता:जफर खान
आई एन न्यूज ब्यूरो गोरखपुर:: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहजनपद मे लगता है कि अब बहुत जल्द ट्रैफिक की समस्या से लोगो को निजात मिल जायेगी क्यो की शहर में इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने यूध्यस्तर पर जंग छेड़ दी है आप को बता दे कि जब से सूबे का निज़ाम बदल सत्ता बदली और प्रदेश की गद्दी पर गोरखपुर जनपद का ही मुख्यमंत्री बैठा इन सबको देखते हुए जनपद में ईमानदार और तेज़ तर्रार अधिकारी की पोस्टिंग भी की गई और नतीजा भी धीरे धीरे जनता के सामने है। गोरखपुर की यातायात पुलिस ने सिंघम का रूप धारण कर लिया है
आज रेलव रोडवेज बस अड्डा पर क्षेत्राधिकारी यातायात प्रवीण कुमार सिंह के निर्देश पर सघन अभियान चलाया गया जिसमें 2 सरकारी वा 2 प्राइवेट वाहनों पर यातायात नियमों के तहत कार्यवाही की गई आकड़ो की बात करे तो पिछले एक महीने में करीब 200 प्राइवेट बसों और करीब 45 सरकार बसों पर भी कार्यवाही की गई । खास बात ये है कि जो लोग अवैध तरीके से सडक पर सवारी भरवाते है या उनको सरंक्षण दे रहे है अब उनको भी चिन्हित करके कड़ी कार्यवाही की जाएगी ये अभियान अनवरत चलता रहेगा जो भी यातायात नियमो के विरुद्ध होगा चाहे वो कितना भी रसूखदार व्यक्ति क्यो ना हो सब पर कार्यवाही होगी शहर को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए आम लोगो से भी सहयोग की अपील की है।