दशहरा और मोहर्रम की सीसी टीवी और ड्रोन कैमरे से होगी निगेहबानी:आईजी गोरखपुर

दशहरा और मोहर्रम की सीसी टीवी और ड्रोन कैमरे से होगी निगेहबानी:आईजी गोरखपुर
दशहरा और मोहर्रम की सीसी टीवी और ड्रोन कैमरे से होगी निगेहबानी:आईजी गोरखपुर
आईजी गोरखपुर

दशहरा और मोहर्रम की सीसी टीवी और ड्रोन कैमरे से होगी निगेहबानी -आईजी गोरखपुर

संवाददाता:जफर खान
आई एन न्यूज ब्यूरो गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहजनपद में दुर्गापूजा दशहरा और मोहर्रम का त्योहार सकुशल संपन्न हो इसके लिए गोरखपुर जोन के पुलिस महानिरिक्षक मोहित अग्रवाल ने पुलिस लाइन सभागार में एक बैठक बुलाई जिसमे जनपद के समस्त पुलिस अधीक्षक सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी पुलिस उपाधीक्षक प्रज्ञान तथा जनपद के समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रमुख चौराहों एवं धार्मिक अस्थलों जहाँ से मोहर्रम एवं दुर्गापूजा विसर्जन में जुलूस निकलेगा उनके रास्ते मे सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाय ताकि असामाजिक तत्व कैमरे में कैद हो सके । साथ ही शहर के
महत्वपूर्ण स्थलं बुक्सीपुर रेती चौराहे पर ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल कर कस्बे की निगहबानी की जाएगी ।
पंडाल, मूर्ति ताज़िये व जुलूस की जिम्मेदारी आयोजक की भी होगी
मूर्ति स्थापना करने वाले वा ताजियादार 08- 08 घण्टे की शिफ्ट में 02 02 व्यक्तियों की ड्यूटी लगाएंगे ताकि दुर्गा प्रतिमा ताजिया पंडाल आदि को किसी जानवर या असामाजिक तत्वों द्वारा किसी तरह की क्षति न पहुचाई जा सके ।
पंडालों में आयोजकों द्वारा प्रयाप्त मात्रा में लाइट सीसी टीवी वा अग्निशमन की व्यवस्था की जाएगी । डीजे नही बजेगी किंतु पंडाल / जुलूस में सीमित आवाज़ के लाउडस्पीकर की अनुमति होगी।
अश्लील गाने नही बजाए जायेगे केवल भजन कीर्तन की ही अनुमति होगी ।शराब पी कर कोई भी व्यक्ति मोहर्रम/ दुर्गापूजा में शामिल नही होगा ।
रामलीला पंडालों में सादे कपड़े में पुलिस तैनात रहेगी ताकि पंडालो में गड़बड़ी करने वालो को पकड़ा जा सके।
पुलिस कर्मी दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ मौजूद रहेगे। किसी भी परिस्थितियों से निपटने में सक्षम रहेगें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे