विजयदशमी पर्व को लेकर नेपाली प्रशासन में अलर्ट
रुपंदेही जिले के डीएसपी दिल्ली नारायण पांडे इंडो नेपाल न्यूज़ से बातचीत करते हुए
विजयदशमी पर्व को लेकर नेपाली प्रशासन में अलर्ट
संवाददाता:गुड्डु जैसवाल
आई एन न्यूज ब्यूरो भैरहवा नेपाल: नेपाल का महापर्व माना जाने वाले दशहरा पर्व को लेकर जहां पूरे नेपाल में लोग तैयारियों में जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ नेपाली प्रशासन भी पर्व में कोई अराजकता न होने पाये, इसके लिये अलर्ट हो गयी है।
इंस्पेक्टर बेलहिया रविंन बिष्ट वाहनों की सघन जांच करते हुए
सोनौली सीमा सटे नेपाल के बेलहियां इंस्पेक्टर रविन विष्ठ ने सीमा तथा सीमा से करीब पांच सौ मीटर दूर सुनौली-नवलपरासी चौक पर अपनी चेकिंग टीम को लगाया है। जो सभी वाहनों की सघन जांच में लगे हैं।
रुपंदेही के डीएसपी डिलीनरायण पांडेय ने सोमवार को जिला प्रहरी मुख्यालय पर एक पीस कमेटी की बैठक की। जिसमें कई गणमान्य नागरिकों व संगठन शामिल हुये। बैठक में आमनागरिक व पुलिस को एक मित्र की तरह एक दूसरे का सहयोग करने की बात पर सहमति बनी। साथ ही दशमी पर्व पर किसी भी अराजक
गतिविधि को साथ मिलकर दूर करने की बात कही गयी।
इसके उपरांत डीएसपी ने अपने मातहतों के साथ बैठक की। जिसमें इस बात का विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गयी कि चेकिंग के नाम पर किसी भी यात्री के साथ कोई दुर्व्यवहार न हो।