ट्रक का पहिया फटने से युवक की मौत,अस्पताल से शुभचिंतक भागे
ट्रक का पहिया फटने से युवक की मौत,अस्पताल से शुभचिंतक भागे
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा:स्थानीय थाना क्षेत्र के राष्ट्रिय राज मार्ग 24 पर एक ट्रक का पहिया बदलेत समय पहिया के बलास्ट होने से युवक बुरी तरह घायल हो गया और घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे लोगो ने उसे चिकित्सक के हवाले कर दवा लेने के बहाने उसको अस्पताल पहुंचाने वाले फरार हो गए।
इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई डॉक्टर नौतनवा पीएससी के चिकित्सक डॉक्टर एमपीसोनकर ने नौतनवा पुलिस को सूचना दे दी है पुलिस मौके पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है
जिसको अन्य ट्रक चालक घायल व्यक्ति को न्यू पीएचसी नौतनवा लाए। जहा डाक्टर हालत गम्भीर देखते हुए युवक को जिला आस्पताल के लिए भेेजते अस्पताल पहुंचाने वाले लोग उसे अस्पताल में छोड़कर भाग खड़े हुए