नेपाल:पूर्व मंत्री सर्वेंद्र नाथ शुक्ला व सीके राउत गुट में भिड़ंत, दर्जनों घायल

नेपाल:पूर्व मंत्री सर्वेंद्र नाथ शुक्ला व सीके राउत गुट में भिड़ंत, दर्जनों घायल

नेपाल:पूर्व मंत्री सर्वेंद्र नाथ शुक्ला व सीके राउत गुट में भिड़ंत, दर्जनों घायल

नेपाल:पूर्व मंत्री सर्वेंद्र नाथ शुक्ला व सीके राउत गुट में भिड़ंत, दर्जनों घायल

संवाददाता.धर्मेन्द्र चौधरी

आई एन न्यूज मर्चवार नेपाल: नेपाल के मर्चवार में सोमवार का दिन काफी तनाव भरा रहा । मधेश बाहुल्य इस एरिया में जगह- जगह पूर्व मंत्री सर्वेंद्र नाथ शुक्ला व सीके राउत गुट आमने सामने आये। दो स्थानों पर यह दोनों गुट आपस में भिड़े। जिसमें ३० से अधिक लोग घायल हुये।
बतादें कि स्वतंत्र मधेश गठबंधन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीके राउत के आह्वान पर उसके कई कार्यकर्ता गांव गांव जाकर मधेशी को अपनी मांग को लेकर आंदोलन करने का जागरुकता कैंप लगा रहे थे। मझगांवा के पास एक गांव में कैंप के दौरान कई लोगों ने स्वतंत्र मधेश गठबंधन की टोली को पीट दिया। स्वतंत्र मधेश गठबंधन के जिलास्तरीय पदाधिकारियों को यह बात पता चली, तो वह मर्चवार पहुंचे। जहां उन्होंने यह आरोप लगाते हुये पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी, कि मारपीट करने वाले व्यक्ति पूर्व मंत्री सर्वेंद्र नाथ शुक्ला के आदमी हैं। पुलिस ने मामले में कार्यवाई का आश्वासन दिया। शिकायत दर्ज कराने व घायलों का इलाज कराने के बाद स्वतंत्र मधेश गठबंधन के लोग भैरहवा जाने लगे। अभी वह वनगाई चौराहा से एक किमी दूर ही थे कि फिर वहां विवाद हो गया। जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने बीच बचाव कर झगड़े को शांत किया। इस विवाद से पूरे मर्चवार में तनाव है। स्वतंत्र मधेश गठबंधन के जिला संयोजक भूपेंद्र यादव का कहना है कि पूर्व मंत्री व प्रशासन की मिलीभगत से उन पर अत्याचार व दमनात्मक कार्यवाई की जा रही है। जबकि पूर्व मंत्री सर्वेंद्र नाथ शुक्ला का कहना है कि विवाद से उनका कोई लेना देना नहीं है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे