यूपी में सुरक्षित नहीं महिलाएं, हमीरपुर में मंद बुद्धि युवती के साथ दरिन्दगी
यूपी में सुरक्षित नहीं महिलाएं, हमीरपुर में मंद बुद्धि युवती के साथ दरिन्दगी
आई एन न्यूज ब्यूरो हमीरपुर:उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के सुमेरपुर क्षेत्र में एक मंद बुद्धि युवती के साथ बलात्कार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सुमेरपुर कस्बे में रहने वाली एक मंद बुद्धि युवती से कल रात हैण्डपंप पर पानी लेेने गई थीं। इस दौरान भूरा सिंह और सुरेश कुशवाहा उसे फुसलाकर अपने घर ले गये और उसके साथ बलात्कार किया। जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपियों ने युवती को घर से बाहर निकाल दिया।
पीड़ित युवती ने घर पहुंचकर आप बीती परिजनों को बतायी। परिजनों का आरोप है जब वे लोग रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे तो रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया। बाद में परिजन युवती को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिले। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ बलात्कार, पास्को एक्ट, दलित उत्पीडऩ समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया।
पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल भेजकर मेडिकल जांच कराई। इस मामले में एक आरोपी सुरेश कुशवाहा को हिरासत में लिया जबकि भूरा सिंह फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।