रोहिंग्या मुसलमानो पर हो रहे कत्लेआम और अत्याचार बन्द हो:पीस पार्टी
रोहिंग्या मुसलमानो पर हो रहे कत्लेआम और अत्याचार बन्द हो:: पीस पार्टी
संवाददाता.जफर खान
आई एन न्यूज ब्यूरो गोरखपुर:रोहिंग्या मुसलमानो पर हो रहे कत्लेआम और अत्याचार के खिलाफ पीस पार्टी गोरखपुर का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को प्रेषित 5 सूत्रीय ज्ञापन सौपा इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष अताउल्लाह शाही ने कहा कि म्यांमार में हो रहे रोहिंग्या मुसलमानों के कत्लेआम से वहाँ की प्रधानमंत्री सुकी के प्रति दुनिया के अधिकांश देश नाराज़गी जता रहे है और हमारा देश पूरे संसार मे एक उदार देश की छवि वाला देश जाना जाता है ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि वहाँ हो रहे निर्दोषों का कत्लेआम का विरोध करते हुए प्रभावी कदम उठाए जाएं हाजी इब्तेदा हुसैन ने कहा कि भारत मे दूसरे देशों के शरणार्थियों को जिस प्रकार से इंसानियत के नाम पर पहले से शरण दे रखे है उसी प्रकार रोहिंग्या के पीड़ित मुसलमानों को भी शरणार्थी का दर्जा दे कर उन्हें म्यामांर में स्थिती सामान्य होने तक रहने का इंतज़ाम किया जाए साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि रोहिंग्या मुस्लिम वहाँ पर 1799 जब म्यांमार भी भारत मे था तभी से वहाँ आबाद है इस लिए उन्हें वहां की नागरिकता से वंचित नही किया जा सकता अतः वहाँ की सरकार पर दबाव बना कर उनकी नागरिकता सुनिश्चित करायी जाए वहाँ की प्रधानमंत्री सुकी पर वहाँ के मुसलमानों का कत्लेआम करने का मुकदमा अंतराष्ट्रीय न्यायालय में कायम कराया जाए वहाँ की प्रधानमंत्री को शान्ति पुरस्कार मिला है उसे छीन लेने का प्रस्ताव सुरक्षा परिषद को भेजा जाए। ज्ञापन देने आए दर्जनों कार्यकर्ताओं में अरुण कुमार श्रीवास्तव मोहम्मद आजम सगीर अहमद मकसूद अहमद अहमद अली मुस्ताक अहमद महफ़ूज़र रहमान अरसद अंसारी लल्लू भाई फैज़ अहमद फैजी आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे