डग्गामार वाहन और प्राइवेट बस वाले नही मानते है कोई भी आदेश
डग्गामार वाहन और प्राइवेट बस वाले नही मानते है कोई भी आदेश
बिशेषसंवाददाता.जफर खान
आई एन न्यूज ब्यूरो गोरखपुर:यातायात पुलिस ने शहर में तो अवैध वाहनों पर अपना शिकंजा ज़रूर कस लिया है लेकिन अगर हम गोरखनाथ मंदिर या सोनौली रोड की बात करे तो यहां पर अवैध वाहनों का कब्ज़ा आज भी कायम है आप को बता दे कि सभी सरकारी और प्राइवेट बसें जो सोनौली से गोरखपुर की तरफ आती है उनको बरगदवा पुलिस चौकी से वाया खजांची होते हुए शहर में प्रवेश करना होता है जो भी सरकारी बसे है वो इस नियम को मानते है और वे अपने वाहन बरगदवा चौकी से मोड़ कर खजांची होते हुए शहर में जाते है लेकिन जो डग्गामार वाहन या प्राइवेट बस वाले है वे इस आदेश का पालन बिल्कुल भी नही करते है या स्थानिय पुलिस उनको छूट दे रही है क्योंकि जहा से उनको गोरखनाथ की ओर जाना है वहा सबसे पहले बरगदवा चौकी पड़ती है वही से उनको आगे निकलना है तो फिर कैसे डग्गामार वाहन और प्राइवेट बसे गोरखनाथ मंदिर रोड की तरफ आती है क्या स्थानिय पुलिस उनको गोरखनाथ की तरफ जाने में मदद करती है ।उन डग्गामार वाहनों और प्राइवेट बसों की वजह से गोरखनाथ ओवर ब्रिज से ले कर गोरखनाथ अस्पताल तक पूरे दिन जाम से लोग परेशान रहते है क्योकी गोरखनाथ मंदिर तक का रास्ता काफी सकरा है इस लिए यहाँ जाम लग जाता है और डग्गामार वाहनो और प्राइवेट बसों आ आतंक दिन भर रहता है। इस पर जो भी संबंधित अधिकारी है ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि सूबे के मुख्यमंत्री का गोरखनाथ मन्दिर हमेशा आना होता है।