रेलवे पुलिस स्थानीय पुलिस से तालमेल बनाकर करे काम:आईजी रेलवे

रेलवे पुलिस स्थानीय पुलिस से तालमेल बनाकर करे काम:आईजी रेलवे

रेलवे पुलिस स्थानीय पुलिस से तालमेल बनाकर करे काम:आईजी रेलवे

रेलवे पुलिस स्थानीय पुलिस से तालमेल बनाकर करे काम:आईजी रेलवे

जीआरपी आईजी वी के सिंह ने कहा कि स्टेशनों पर सक्रीय अपराधियो को चिन्हित कर उन पर की जायेगी कड़ी कार्यवाही

विशेष संवाददाता.जफर खान

आई एन न्यूज ब्यूरो गोरखपुर:रेलवे की सुरक्षा और अपराधियों पर नकेल कसने के लिये पुर्वोत्तर रेलवे महाप्रबन्धक सभागार में एक बैठक की गयी।जिसमे सुरक्षा को लेकर तमाम सुझाव भी आये।अधिकारियों ने कहा कि खुफिया एजेंसी की सुचना पर अलर्ट तो जारी कर दिया जाता है।लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को भी इसे लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।इसलिए अब जो भी सूचनाए मिलेगी उन्हें आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मिलकर साझा करेगी और उस पर सावधानी बरतते हुए कार्यवाही भी करेगी।अपर महाप्रबन्धक एसएल वर्मा ने रेलवे में बढ़ रहे अपराध को लेकर कहा कि पुर्वोत्तर रेलवे का अधिकांश क्षेत्र नेपाल से सटा होने के कारण यहा आपराधिक गतिविधिया ज्यादे होती है।इस लिहाज से यहा की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।इस अवसर पर जीआरपी के आईजी वीके सिंह ने कहा कि ट्रेन और रेलवे स्टेशनों पर अपराध करने वाले सक्रिय अपराधियो के लिये अब एक क्राइम रजिस्टर बनेगा जिसे आरपीएफ और स्थानीय पुलिस से साझा किया जायेगा ताकि अपराधियो के बारे में पूरी जानकारी मिल सके और उन पर कड़ी कार्यवाही किया जाय।साथ ही कहा कि ट्रेनों में चलने वाले वेंडर कोच अटेंडेंट का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाय ताकि उनके बारे में भी पुलिस को पूरी जानकारी रहे ताकि अपराधियो पर दबाव बनाकर कठोर कार्यवाही की जा सके जिससे ट्रेन और रेलवे स्टेशनों से अपराधियो का सफाया हो जाये उन्होंने जीआरपी लाइंस में परेड की सलामी भी ली ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे