गोरखपुर: सीएम योगी वितरित करेंगे किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र

गोरखपुर: सीएम योगी वितरित करेंगे किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र

गोरखपुर: सीएम योगी वितरित करेंगे किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र

गोरखपुर: सीएम योगी वितरित करेंगे किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र

गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित होगा कार्यक्रम

आइएनन्यूज ब्युरो, गोरखपुर :

फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत ऋण मोचन का प्रमाण पत्र कार्यक्रम 21 सितम्बर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के क्रीड़ा संकुल में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। उक्त जानकारी जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने दी है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी उपस्थित रहेगे।
कलेक्ट्रेट सभागार में इस कार्यक्रम की तैयारी बैठक में उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक ब्लाक परिसर में उ0प्र0 राज्य परिवहन निगम की बसें 20 सितम्बर की शाम को पहुंच जायेंगी। रात में वहां रूक कर 21 की सुबह लाभार्थी किसानों को लेकर कार्यक्रम स्थल पर आयेगी। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद यह बसें लाभार्थी को लेकर पुनः ब्लाक वापस जायेंगी।
उन्होंने सहायक प्रबंधक रोडवेज को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक ब्लाक में एक कर्मचारी सुपरवाइजर तैनात करें। लेखपाल प्रत्येक बस के साथ कार्यक्रम स्थल पर आयेंगे तथा वापस लेकर जायेंगे। आने जाने के दौरान लाभार्थियों के स्वल्पाहार की व्यवस्था रहेगी। ब्लाक में एक पूछताछ काउन्टर खोला जायेगा जो किसान लाभार्थियों की सहायता करेंगे। सुरक्षा की पूरी व्यवस्था रहेगी। स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस प्रत्येक ब्लाक में उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रत्येक गांव में किसान लाभार्थियों को कार्यक्रम की सूचना, सहायक विकास अधिकारियों के माध्यम से अवश्य दिलवा दें। महिला लाभार्थियों का विशेष ध्यान रखा जायेगा। 21 सितम्बर को वापस ब्लाक पहुंचाने पर भी सुपरवाइजर इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम को देंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर पण्डाल 16 सेक्टर में होगा। प्रत्येक सेक्टर में 750 किसानों के बैठने की व्यवस्था होगी। कार्यक्रम स्थल पर स्क्रीन की व्यवस्था रहेगी ताकि मंच का कार्यक्रम पूरे पण्डाल में समान रूप से दिखाई दे। स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
बैठक में सीडीओ अनुज सिंह ने बताया कि पूरे कार्यक्रम के नियंत्रण के लिए विकास भवन में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा। चम्पा देवी पार्क में बसों के रूकने की व्यवस्था की जायेगी जो लाभार्थी को कार्यक्रम स्थल पर छोड़कर वापस यहां आयेगी। बैठक में सीएमओ डा0 रवीन्द्र कुमार, एडीएम चन्द्रभूषण त्रिपाठी, रजनीश चन्द्र, प्रभुनाथ, बलराम, उप निदेशक कृषि संजय सिंह एंव विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे