प्राथमिक उपचार और शिक्षा की गुणवत्ता पर दे विशेष ध्यान —प्रेमा मिश्रा
प्राथमिक उपचार और शिक्षा की गुणवत्ता पर दे विशेष ध्यान —प्रेमा मिश्रा
उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रेमा मिश्रा ने सर्किट हाउस में अधिकरियों के साथ की बैठक कर ली जानकारी ।
आई एन न्यूज गोरखपुर;
उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या प्रेमा मिश्रा ने कहा कि संबंधित विभाग आपस में बेहतर समन्वय बनाकर बच्चों के विकास के लिए कार्य करें। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालयों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत नियमित रूप से चिकित्सकों की टीम भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये तथा उनकों बीमारियों के सबंध में भी जागरूक किया जाये।
उक्त बातें मंगलवार को सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कही। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालयों में बच्चों के लिए प्राथमिक उपचार की दवायें रखें तथा स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये।
बैठक से पूर्व उन्होंने प्राथमिक विद्यालय अमवा एंव प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर तथा मेडिकल कालेज का भी निरीक्षण किया।
प्राथमिक विद्यालय अमवा के निरीक्षण के दौरान उन्होने शौचालयों मे सफाई न होने पर कड़ी नराजगी व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने के लिये सभी अध्यापकों को गांव मे कैम्प लगाकर अभिभावको को शिक्षा के प्रति जागरूक करने को कहा। इसके उपरान्त उन्होने प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर निरीक्षण किया जहां पर प्रत्येक कक्षा मे जाकर बच्चों से बात किया और उनकी पढ़ाई आदि के बारे मे जानकारी प्राप्त किया। और
बीआरडी मेडिकल कालेज मे जाकर इंसेफ्लाइटिस वार्ड मे भर्ती बच्चों के परिजनो से मिल कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे मे जानाकारी प्राप्त किया।
इस दौरान वे डाक्टरो से जेई/एइएस बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुये कहा कि इंसेफ्लाइटिस से बचाव के लिये गांव गांव मे लोगो में जाकर सफाई के प्रति जागरूकता लानी होगी। इसके लिये डाक्टरो के द्वारा गावों मे कैम्प लगाकर लोगो को जागरूक किया जाये।
इस अवसर पर मुख्य रूप से चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमन्त सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह, बीएसए तथा स्वंय सेवी संगठनों के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।