राहश्यमय परिस्थितयो मे युवक की कुन्डी से लटकती मिली लाश ——-
राहश्यमय परिस्थितयो मे युवक की कुन्डी से लटकती मिली लाश ——-
पुरन्दरपुर /महराजगंज
थाना क्षेत्र पुरन्दरपुर के गांव बहोरपुर बनकटवा निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी । सुचना पर पहुंची पुलिस ने रस्सी के सहारे छत कुण्डी से झूलती हुई मृतक के शव को बरामद कर पी एम् हेतू भेज दिया । इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है ।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की भोर में गांव बहोरपुर बनकटवा निवासी लगभग 25 वर्षीय युवक अनिल कुमार पुत्र रामबिलास के शव को रस्सी के सहारे छत की कुण्डी से झूलते हुए पाया गया । जिसे देख परिजनों पर पहाड़ टूट पड़ा । सुचना पाते ही थानाध्यक्ष ओ पी चौहान मय फ़ोर्स मौके पर पहुंचे । और शव को कब्जे में लेकर पी एम् हेतू भेज दिए । इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं बनी हुई है । उन पर गौर करें तो अभी बीते 27 अगस्त की रात एक समुदाय विशेष की एक युवती घर से गायब हो गयी थी । युवती के परिजनों का सन्देह मृतक अनिल कुमार पर हुआ । लोग खोजते हुए उसके घर तक पहुंचे । पता चला अनिल भी घर से गायब था । दूसरे दिन 28 अगस्त को युवती अपने एक बहन के घर पर मिली । और देर शाम को अनिल भी घर पहुंचा था । और रात में खाना खा पी के अपने कमरे में सोया था । और सोमवार की भोर में रस्सी के सहारे कमरे में झूलती हुई अनिल कुमार की लाश बरामद हुई । इस घटना के तार इस मामले से जुड़ा हुआ होने की सुगबुगाहट लोगों में बनी हुई है । इस मामले में थानाध्यक्ष ओ पी चौहान ने बताया कि संज्ञान में है । अभी तक कोई तहरीर नही मिली है । मृतक के शव को पी एम हेतू भेजा गया है । पुलिस मामले की छान बीन में लगी हुई है ।