बालू,मोरंग की कमी को दूर करने के लिए 1अक्टूबर से शुरु होगा खनन

बालू,मोरंग की कमी को दूर करने के लिए 1अक्टूबर से शुरु होगा खनन

बालू,मोरंग की कमी को दूर करने के लिए 1अक्टूबर से शुरु होगा खनन

बालू,मोरंग की कमी को दूर करने के लिए 1अक्टूबर से शुरु होगा खनन

आई एन न्यूज ब्यूरो लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध खनन के चलते पूरे प्रदेश में मोरंग और बालू पर सालों से लगी रोक को हटाने का निर्णय लिया है। विकास कार्यों को तेज रफ्तार देने के लिए इसको 1 अक्टूबर से खनन करने का एेलान कर दिया गया है। इस संबंध में विभागीय कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
PunjabKesari
विभाग की ओर से सर्कुलर जारी
जानकारी के मुताबिक खनन विभाग की ओर से इस पर सर्कुलर जारी क‍िया है, ज‍िसमें कहा गया है क‍ि बालू और मोरंग की उपलब्धता को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से 1 अक्टूबर, 2017 से पुनः खनन कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं खनिकर्म विभाग के डायरेक्टर डॉ. बलकार सिंह के अनुसार 1 अक्टूबर से पूर्व स्वीकृत लगभग 200 खनन परमिट के क्षेत्रों में दोबारा शुरु हो जाने से बालू और मौरम की कमी पूरी हो जाएगी।
                    PunjabKesari
बालू और मौरम की कमी हो जाएगी पूरी 
उन्होंने बताया कि वर्षा काल में खनन कार्य प्रतिबंधित होने के कारण बालू और मोरंग की उपलब्धता में कमी आ जाती है। मोरंग और अन्य उप खनिजों के खनन योजना तत्काल स्वीकृत होने के लिए भूतत्व निदेशालय द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की जा चुकी है। पर्यावरण विभाग द्वारा पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र जल्द ही नियमानुसार दिए जाएंगे।
                    PunjabKesari
खनन पर लगी रोक हटने से दामों में आएगी कमी
वहीं खनन पर लगी रोक हटने से दामों में भारी कमी आएगी क्योंकि अभी प्रदेश भर में कन्ट्रक्शन फील्ड में जोरदार डिमांड के चलते बालू और मोरंग एमपी से मंगवाया जाता है। जिसकी वजह से महंगा पड़ता है। इसका असर सीधे तौर पर निर्माण पर भी पड़ता है। अब यूपी में खनन शुरू हो जाने से इनके दामों में कमी आएगी जिससे निर्माण सस्ते होंगे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे