पूर्व चेयरमैंन नौतनवा को महिलाओ ने रसीओ से बाधा ———
पूर्व चेयरमैंन नौतनवा को महिलाओ ने रसीओ से बाधा ———
सोनौली कार्यालय/ महराजगंज
बरसात नही होने के कारण किसानो मे हॉ- हाँ कार मचा हुआ । बरसात के लिए भगवान इन्द्र को प्रशन्न करने के लिए गाव से लेकर शहर तक हर तरफ तरह तरह के टोटके से लेकर मंदिर और मशजिदो मे पूजा अर्चना किया जा रहा है । इसी क्रम मे नौतनवा कस्वे के अडोस पडोस तथा विभिन्न मुहल्लो की महिलाए गोल बन्द होकर पूर्व चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान के आवास को घेर लिया और श्री खान को पकड का पहले रसीओ से बाधा फिर नदी से भर कर लाये गये पानी से उन्हे नहलाते हुए सराेबोर कर दिया ।
बताया जाता है कि भगवान इन्द्र को प्रसन्न करने के लिए इस तरह के टोटके किये जाते है ।