नेपाल में नहीं है हनीप्रीत:सीबीआई

नेपाल में नहीं है हनीप्रीत:सीबीआई

नेपाल में नहीं है हनीप्रीत:सीबीआई

नेपाल में नहीं है हनीप्रीत:सीबीआई

मुख्य संवाददाता.धर्मेन्द्र चौधरी

आई एन न्यूज नेपाल:डेरा सच्चा सौदा हरियाणा के प्रमुख रामरहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत नेपाल में नहीं है। इस बात का खुलासा नेपाल की केंद्रीय अन्वेशष ब्युरो ( सीबीआई) ने किया है।
बृहस्पतिवार को काठमांडू में एक प्रेस वार्ता कर हनीप्रीत की नेपाल में होने की संभावनाओं पर विराम लगा दिया।
पांच दिन से नेपाल के काठमांडू, पोखरा व विराटनगर में डेरा अनुयायियों के घर पूछ़ताछ से विरोध के स्वर भी मुख़र हुये हैं।
पोखरा व विराटनगर में कुछ़ नेपाली नागरिकों ने शिकायत दर्ज करायी कि हनीप्रीत के नाम पर उनके घर की बेजा तलाशी ली जा रही है।
नेपाल के रुपंदेही, नवलपरासी, नरायणघाट, कपिलवस्तु व पोखरा आदि के पुलिस अधिकारियों ने तो हनीप्रीत की नेपाल में तलाश को ही हास्यास्पद बता दिया। उनका कहना था कि नेपाली प्रशासन से अधिक तो मीड़िया रुचि दिखा रही है । नेपाली पुलिस का यह भी कहना है कि हनीप्रीत इंटरपोल वांछित नहीं है। ऐसे में वह हनीप्रीत पर गंभीरता क्यों दिखायें। हनीप्रीत भारत की अपराधी हो सकती है। नेपाल में उसका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है।
नेपाल मित्र राष्ट्र की हैसियत से एक स्तर तक मदद कर सकता है।
नेपाल की खुफिया विभागों ने भारतीय दूतावास को भी यह रिपोर्ट दी है कि हनीप्रीत नेपाल में नहीं है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे