ड्रेस अमीरी गरीबी के खाई को पाटती है —-नायला खान

ड्रेस अमीरी गरीबी के खाई को पाटती है ----नायला खान

ड्रेस अमीरी गरीवी के खाई को पाटती है ——नायला खान
सोनौली कार्यालय/ महाराजगंज
सर्व शिक्षा अभियान के तहत नौतनवा के प्राइमरी पाठशाला प्रथम में प्राइमरी कक्षा के एक से पांच तक के 101 छात्र और 116 छात्राओं को ड्रेस वितरण किया गया ।
मंगलवार की सुबह ड्रेस वितरण के लिए विद्यालय परिसर में एक कापेक्रय संपन्न हुआ । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नौतनवा नगर की चेयरमैन श्री श्रीमती नायला खान रही । उन्होंने उपस्थित शिक्षकों और अभिभावको को संबोधित करते हुए कहा कि यह ड्रेस स्कूल में गरीबी और अमीरी की खाई को पाटते हुए एकरूपता लाती है । ड्रेस मे सभी बच्चे एक समान दिखते है । विद्यालय मे अनुशासन भी बना रहता है । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राना तबसुम समेत तमाम अध्यापकगण उपस्थित रहे ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे