चोरी के 20 अदद मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार
चोरी के 20 अदद मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार ।
आई एन न्यूज गोरखपुर।
झपट्टा मार गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने चोरी के 20 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है । यह गिरोह स्टेशन पर या चलती गाड़ी में गेट पर मोबाइल से बात करने वाले लोगो को लाठी डंडे से मार कर गिरा देते हैं और मोबाइल लेकर फरार हो जाते हैं। उनके पास से पुलिस ने 3 साइकिल और 10 लीटर कच्ची शराब भी बरामद किया है।
गुरुवार को उक्त घटना का खुलासा क्षेत्राधिकारी कोतवाली तारकेश्वर पांडे ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान की और उन्होंने कहा कि यह गिरोह चोरी का मोबाइल भी खरीदने का काम करता हैं मुखबीर के जरिए राजघाट़ थाना अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह को सूचना मिली की कुछ लोग दुर्गा मंदिर के पास चोरी का मोबाइल खरीदने और बेचने का काम करते हैं। पूछताछ के क्रम के दौरान पकड़े गए अभियुक्त लक्ष्मण पुत्र गोकुल निवासी वर्गों मंझरिया थाना खोराबार के पास से 20 अदद मोवाइल तथा साइकिल 10 लीटर कच्ची शराब के बरामद का असे गिरफतार का जेल भेज दिया गया।