नशेड़ी चालको के विरूध होगी कड़ी कार्यवाही– एसपी ट्राफिक
नशेड़ी चालको के विरूध होगी कड़ी कार्यवाही–एसपी ट्राफिक
यातायात पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
आई एन न्यूज गोरखपुर :
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देश शहर में यातायात जागरूकता अभियान अम्बेडकर चौराहे के पास चलाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक यातायात अदित्य प्रकाश वर्मा रहे । विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी यातायात प्रवीण कुमार सिंह मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सभी आटो चालको को बुलाया गया जिसमे सभी ऑटो चालकों को 15 दिन का समय देते हुए उनसे अनुरोध किया है कि अपने अपने आटो रूटवार बाट ले और रूट का विवरण कौन कहाँ से किस रुट पर जाने वाला है उसको अपने ऑटो पर चस्पा कर देवे ।
किसी भी तिराहे पर या चौराहे पर कम से कम 50 मीटर की दूरी पर अपने ऑटो मे सवारी भरेंगे और उतारेंगे । अपने वाहन को बाई तरफ दबा कर खड़ा करेगे समस्त ऑटो चालक अपने वाहन का सभी दस्तावेज और ड्राइविंग लाइसेंस लेकर चलेंगे।
नाबालिग और नशाखोर चालको के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी ।
अवैध स्टैंडों को समाप्त किया जाएगा साथ ही अवैध वसूली करने वाले माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी। प्रत्येक सप्ताह किन्ही दो स्थानों पर अभियान चला कर जागरूकता फैलाई जाएगी।