बुटवल के सिद्धबाबा मंदिर के पास भूस्खलन,ट्रक व कार चपेट़ में आये,दो की मौत
बुटवल के सिद्धबाबा मंदिर के पास भूस्खलन,ट्रक व कार चपेट़ में आये,दो की मौत
संवाददाता.महेश मद्देशिया
आई एन न्यूज बुटवल: नेपाल में बुटवल-पाल्पा मार्ग पर ताबड़तोड़ दो बार पहाड़ गिरने ( भूस्खलन) से एक नेपाली नंबर की ट्रक व कार चट्टानों के नीचे दब गये। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। जिनकी पहचान नहीं हो पायी है।
मार्ग पर आवागमन को नेपाली प्रशासन ने रोक दिया है। मलबा हटाये जाने का काम चल रहा है।
दो बजे रात में पहाड़ की पहली चट्टान गिरी जिससे एक ट्रक चपेट में आया। शनिवार की तड़के सुबह पहुंचे नेपाली प्रशासन ने मलबा हटाकर आवागमन शुरु ही कराया कि फिर पहाड़ की एक बड़ी चट्टान भरभरा कर गिरी, जिसने वहां से गुजर रही एक नेपाली नंबर के कार को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के कारण बुटवल से पाल्पा होते हुये बाग्लुंग न पोखरा जाने का रास्ता बंद हो गया है। सैकड़ों यात्री फंसे हैं और रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं। नेपाली प्रशासन का कहना है कि मलबा हटते ही आवागमन शुरु कर दिया जायेगा।