गोरखपुर से नेपाल भाग रहे प्रेमी युगल बार्डर पर गिरफ्तार
गोरखपुर से नेपाल भाग रहे प्रेमी युगल बार्डर पर गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा सोनौली के रास्ते नेपाल भाग रहे गोरखपुर के एक प्रेमी युगल को सोनौली पुलिस ने सरहद पर जाच के दौरान दबोच लिया है।
बताया जा रहा है की शनिवार की शाम को भीड़ भाड़ का बार्डर पर लाभ लेते हुए वह नेपाल निकल जाना चाहता था कि तभी एक सिपाही की नजर हड़बडाये जोड़े पर पड़ गया। जिसे पुलिस ने रोक लिया और पूछ ताछ में पता चला कि यह व्यकित शाहपुर गोरखपुर निवासी है जो एक दूसरे धर्म की युवती को लेकर नेपाल भाग रहा है। किन्तु पुलिस ने सोनौली सरहद पर उसे पकड़ लिया।
प्रभारी कोतवाल बृजेश कुमार सिंह ने बताया की पकड़े गए युवक युवती के खिलाफ गोरखपुर जिले में मुकदमा दर्ज है दोनों को गोरखपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया।