छुट्टा पशु के पटकने से महिला की मौत नौतनवा में छुट्टा पशुओं का आतंक
छुट्टा पशु के पटकने से महिला की मौत नौतनवा में छुट्टा पशुओं का आतंक
आई एन न्यूज नौतनवा;
नौतनवा कस्बे की जनता चौक पर छुट्टा पशु के पटकने से एक महिला की मौत हो गयी है।
घटना शनिवार की दोपहर की है जब एक महिला नौतनवा के घंटाघर चौराहे के पास एक किराने की दुकान से कुछ सामान खरीदने जा रही थीे ठीक उसी समय एक छुट्टा पशु पीछे से आकर उसे उठा कर पटक दिया जिससे घटनास्थल पर ही उक्त महिला के मौत होने की खबर है। बताया गया है कि उक्त महिला नौतनवा कस्बे के पुराने नौतनवा मोहल्ले की रहने वाली है ।
बताते चलें कि नौतनवा कस्बे में इन दोनों छुट्टा पशुओं की भरमार है प्रमुख मार्ग पर छुट्टा पशुओं का आतंक हो गया है ।आए दिन लोग उक्त पशुओं से लड़कर वाहन चालक घायल और चोटिल हो रहे हैं । उसके बावजूद नपा प्रशासन आंखें बंद कर सो रहा है। छुट्टा पशुओं के धरपकड़ की कोई समुचित व्यवस्था नहीं किया जा रहा है जिसके कारण आज दिल घटनाएं घटित हो रही है नपा के खिलाफ लोगों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है जो किसी भी छोड़ भड़क सकता है।