भारत-आस्ट्रेलिया मैच के नकली टिकट बेचते दो गिरफ्तार
भारत-आस्ट्रेलिया मैच के नकली टिकट बेचते दो गिरफ्तार
आई एन न्यूज ब्यूरो, इंदौर।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यहां खेले जाने वाले तीसरे एक दिवसीय मैच के नकली टिकट बेचने की कोशिश कर रहे दो युवकों को पुलिस ने शनिवार की रात गिरफ्तार किया। पुलिस की अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपियों की पहचान रवीन्द्र मिमरोट (24) और धीरज सारवान (23) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से नौ जाली टिकट बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों ने स्कैनर की मदद से कुल 40 जाली टिकट तैयार किए थे। शेष 31 जाली टिकट वे कुल 41,000 रुपए में पहले ही बेच चुके थे। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।