80 लाख की कार चंद मिनटों में जलकर हुई खाक,बाल-बाल बचे कारोबारी
80 लाख की कार चंद मिनटों में जलकर हुई खाक,बाल-बाल बचे कारोबारी
आई एन न्यूज गाज़ियाबादःउत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद जिले में इंदिरापुरम इलाके में चलती कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि चंद मिनटों में 80 लाख की कार जलकर खाक हो गई। कार में बैठे कारोबारी ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है। जहां पर दिल्ली के एक कारोबारी अपने एक साथी के साथ नोएडा से आए थे और दिल्ली के शाहदरा जा रहे थे। इसी दौरान इंदिरापुरम में गाड़ी अचानक से हिट हो गई और उसमें आग लग गई। आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है।
80 लाख की यह गाड़ी जगुआर कार थी। कार में बैठे दोनों लोग बाल-बाल बच गए। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन इतनी देर में 80 लाख की कार स्वाहा हो चुकी थी।