15 करोड़ के कोकिन के साथ दो गिरफतार

15 करोड़ के कोकिन के साथ दो गिरफतार

15 करोड़ के कोकिन के साथ दो गिरफतार ।

15 करोड़ के कोकिन के साथ दो गिरफतार

आई एन न्यूज काठमांडू डेस्क:
मादक पदार्थ कोकीन की एक बड़ी खेप को भारत में भेजने की योजना बना रहे एक विदेशी नागरिक के साथ एक भारतीय महिला को नेपाल पुलिस की काठमांडू क्राइम ब्रांच टीम ने करीब 15 करोड़ रुपए के मूल्य के विदेशी कोकीन के साथ गिरफ्तार कर लिया।
सूत्र बताते हैं कि कोकीन को एक भारतीय महिला ओमिरा जहाना
के हवाले किए जाने की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने तमिल स्थित एक होटल में घेराबंदी कर एक विदेशी नागरिक को कोकीन के साथ गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ के बाद होटल में ठहरे भारतीय महिला ओमिरा जहाना को भी गिरफ्तार कर लिया गया है ।
उक्त महिला कोकीन की बड़ी खेप को लेकर काठमांडू दिल्ली चलने वाली बस से भारत में प्रवेश कि योजना थी किंतु योजना को मूल रूप देती उसके पहले ही काठमांडू की क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया ।
पकड़े गए दोनों महिला-पुरुष से पूछताछ हो रही है ।
सूत्र बताते हैं कि दोनों अंतर्राष्ट्रीय गिरोह से संबंध रखते हैं पकड़ा गये विदेशी नागरिक के पास बरामद पास पोर्ट में कई बार भारत में भी आवागमना दर्ज नेपाल पुलिस ने बरामद कोकीन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 15 करोड़ रुपए आका है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे