ओवरलोड़ ट्रकों के कस्बे के अन्दर से संचलन के विरोध में नौतनवा में चक्काजाम

ओवरलोड़ ट्रकों के कस्बे के अन्दर से संचलन के विरोध में नौतनवा में चक्काजाम

ओवरलोड़ ट्रकों के कस्बे के अन्दर से संचलन के विरोध में नौतनवा में चक्काजाम    ओवरलोड़ ट्रकों के कस्बे के अन्दर से संचलन के विरोध में नौतनवा में चक्काजाम ।
आईएनन्यूज, नौतनवा:
नौतनवा कस्बा में पुलिस के संरछण में संचालित हो रहे ओवरलोड़ ट्रकों के खेल के खिलाफ मंगलवार को नागरिकों में आक्रोश फूट पड़ा। दो दर्जन से अधिक लोग लोग सड़कों पर उतर गये और कस्बा के अस्पताल चौराहा पर मार्ग को ज़ाम कर दिया। मज़े कि बात यह रही कि इस दौरान कई ओनरलोड़ ट्रकें मार्ग पर थी। जो जैसे तैसे वापस होकर पुन: रेलवे स्टेशन माल गोदाम व छपवा चौराहा कि ओर भाग लिये।      ओवरलोड़ ट्रकों के कस्बे के अन्दर से संचलन के विरोध में नौतनवा में चक्काजाम
बतादें कि नौतनवा रेलवे माल गोदाम से ओवरलोड़ ट्रकें बेखौफ कस्बे की मुख्य सड़कों से होते हुये सौनौली सीमा की तरफ जाते हैं, ओवरलोडिंग के वजह से कई डस्टी मैटेलियल (क्लिंकर या फ्लाईऐश जैसी सामग्रियां) मार्ग पर गिरते हुये जातें हैं। जो प्रदुषण का कारण बन ही रही हैं, साथ-साथ राहगीरों के लिये फिसलन व जान के खतरे का सबब बन रही है।।  ओवरलोड़ ट्रकों के कस्बे के अन्दर से संचलन के विरोध में नौतनवा में चक्काजाम

कई बार शिकायत तो के बाद भी जब पुलिस या प्रशासन ने कुछ़ न सुनी। तो नागरिकों नें मोर्चा खोल दिया। चक्का जाम व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुये, नागरिकों ने कस्बे के मुख्य मार्ग से ओवरलोड़ वाहनों के संचलन पर रोक लगाने की मांग की। चक्का जाम के कारण करीब आधे तक आवागमन ठप रहा। पुलिस के आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त हुआ। ओवरलोड़ ट्रकों के कस्बे के अन्दर से संचलन के विरोध में नौतनवा में चक्काजाम

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे