सोनौली सीमा पर कंटेनर ट्रक में पकड़ी गयी 67 लाख मुल्य की तस्करी की काली मिर्च
सोनौली सीमा पर कंटेनर ट्रक में पकड़ी गयी 67 लाख मुल्य की तस्करी की काली मिर्च
मुख्य संवाददाता.धर्मेन्द्र चौधरी
– नेपाल से भारत तस्करी के नये तरीके का हुआ पर्दाफाश
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली : सोनौली में मालवाहक ट्रकों व कंटेनरों की लंबी कतार यूं ही नहीं है। मंगलवार को नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रही एक फ्लाईऐश टैंक कंटेनर ट्रक में तीन सौ बोरी काली मिर्च बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 67 लाख रुपये आंकी गयी है। एसएसबी द्वारा पकड़ा गया यह तस्करी का मामला निश्चित रुप से सराहनीय तो है। मगर इस तरीके से हो रही तस्करी ने नेपाली प्रशासन की जांच प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिये हैं।
एसएसबी के सब इंस्पेक्टर अविनाश कुमार ने इस बरामदगी की पुष्टि करते बताया कि फ्लाईऐश ढ़ोने वाली कंटेनर ट्रक संख्या एनएल 01 जी 9001 से करीब़ 67 लाख मुल्य का तस्करी का काली मिर्च बरामद हुआ है। बोरों को टैंक कैविटी में छ़िपाकर रखा गया था। एसएसबी जवानों ने इस ट्रक को सोनौली सीमा पर जांच के दौरान पकड़ा है। ट्रक चालक रनवीर सिंह जो कि यूपी के मैनपुरी का रहने वाला है, उसने पूछ़ताछ बताया है कि काली मिर्च की डिलेवरी गाजियाबाद में देनी थी। फिलहाल एसएसबी ने कंटेनर समेत तस्करी के काली मिर्च को कस्टम के सुपुर्द कर दिया है। तस्करी के इस नये तरीके को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। साथ ही नेपाल से वापसी आने वाले सभी मालवाहक ट्रकों की जांच पर एक सवालिया निशान भी खड़े कर दिये हैं।