तो क्या रेप की कोशिश व मारपीट को अपराध नहीं मानती नौतनवा पुलिस
,,तो क्या रेप की कोशिश व मारपीट को अपराध नहीं मानती नौतनवा पुलिस
-एक माह से न्याय के लिये दर-दर भटक रही पीड़िता
आईएनन्यूज, नौतनवा, महराजगंज:
एक महिला कुछ़ युवकों पर बलात्कार के प्रयास व मारपीट का आरोप लगा रही है। शिकायती पत्र-दर शिकायती पत्र भेज़ रही है। एसपी को शिकायत की, तहसील दिवस में शिकायत की। करीब एक माह से यह एक पीड़िता परेशान है।मगर नौतनवा पुलिस तो मानों खुद की मामले में जज बन गयी है।न कोई मुकदमा दर्ज और न कोई जांच हुई। मतलब तो यही हुआ कि नौतनवा पुलिस किसी महिला द्वारा किये जा रहे बलात्कार के प्रयास व मारपीट के आरोप को बड़ा अपराध नहीं मानती है।,,यह तो हद है।
पीड़िता नौतनवा कस्बा के विष्णुपुरी वार्ड की रहने वाली है। उसका आरोप है कि उसके पड़ोस के ही रहने वाले कुछ़ युवकों ने 24 अगस्त की रात उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की। विरोध किया तो उसे जमकर पीटा गया। वह शिकायत लेकर नौतनवा थाना में गयी। मगर आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई । कोई कार्यवाही न होते देख पीड़िता ने तहसील दिवस से लगाये पुलिस के आलाअधिकारियों के पास शिकायती पत्र भेजा। लेकिन आरोपी घुलेआम घूम रहे हैं। पीड़िता ने मांग की है कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाय।
बड़ा सवाल यह कि जहां एक तरफ योगी सरकार प्रदेश में महिला उत्पीड़न को रोकने के तमाम दावे कर रही है। वहीं दूसरी तरफ सरकार के फरमान को अमली जामा पहनाने वाली पुलिस क्या कर रही है?