सोनौली पुलिस व इंटेलिजेंस विभाग में विवाद,आलाधिकारियों तक पहुंचा मामला
सोनौली पुलिस व इंटेलिजेंस विभाग में विवाद, आलाधिकारियों तक पहुंचा मामला
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली:
सोनौली पुलिस व स्टेट इंटेलिजेंस विभाग के एक सब- इंस्पेक्टर के बीच हुआ एक विवाद का मामला अब आलाअधिकारियों तक पहुंच गया है। सोमवार की देर शाम हुये इस विवाद की गूंज जब आलाधिकारियों के कान तक पहुंची, तो स्थानीय पुलिस अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में लग गये। मंगलवार को सोनौली कोतवाल बातचीत कर मामले को तरम-भरम करने के प्रयास में जुटे रहे।
घटना कुछ़ यूं बताई जा रही है कि रात करीब नौ बजे कोतवाली के कुनसेरवा चौराहे से कुछ़ मालवाहक ट्रक कतार से निकल कर सीमा की तरफ जाने लगी। दो पुलिस कर्मियों के सामने की यह सबकुछ़ हो रहा था। इसी बीच वहां से गुजररहे इंटेलिजेंस विभागकर्मी को यह बात नाग़वार लगी। वह पुलिस कर्मियों के पास पहुंच गया। सवाल किया कि तुम लोगों के सामने ही ट्रकें गैरकतार हो कर कैसे जा रही हैं। अपने पर सीधा आरोप कर रहे एक अपरिचित व्यक्ति के सवाल पर पुलिस कर्मी भी रौब़ में आ गये, और फिर तू-तू , मैं मैं का सिलसिला शुरु हो गया। बात हाथापायी तक आते देख, वहां जुटे लोगों ने बीच बचाव कर उनको दूर कर दिया। सिपाहियों की हरकत से छुब्ध इंटेलिजेंस विभाग के सब इंस्पेक्टर नें पूरी वाकये को अपने एसपी व डीआईजी से अवगत करा दिया। इसी बीच जब पुलिसकर्मियों को जब यह पता कि जिससे वह उलझ रहे थे, वह खुफिया विभाग का अफसर है। तो उनके होश फाख्ता हो गये। फिर मान मन्नौवल व समझौते का सिलसिला शुरु हुआ है। हालांकि इस विवाद पर कोई भी अधिकारी कुछ़ भी बयान देने से बच रहा है।
फिलहाल पूरी घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ़ अन्य खुफिया विंग ने पूरे मामले की रिपोर्टिंग अपने उच्चाधाकारियों को दी है।