सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: निचलौल व ठूठीबारी मार्ग पर आज दोपहर करीब 11 बजे ओडवालिया चौराहे के पास तेज रफ्तार के अनियंत्रित बस की चपेट में आने से 40 वर्षिय
महिला की दर्दनाक मौत हो गयी बताया जाता है कि मधुवनी निवासी संदीप कुमार राजभर साइकिल से 40 वर्षिय गीता देवी का इलाज कराने नेपाल के महेशपुर गया था और वापस घर के लिए चला लेकिन ओडवालिया चौराहे के पास निचलौल से ठूठीबारी की तरफ जा रही तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गया, साइकिल सवार युवक तो बच गया लेकिन गीता देवी को बस ने रौद दिया जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गयी।, ग्रामीणों ने बस को पकड़ लिया है।