सोनौली बार्डर पर जाम और जांच को लेकर नेपाल में मंथन
सोनौली बार्डर पर जाम और जांच को लेकर नेपाल में मंथन
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारतीय एवं नेपाली सीमाओं में लगातार लग रहे मालवाहक ट्रकों की लंबी जाम को लेकर पर्यटक सैलानियों एवं व्यापारियों समेत आम नागरिकों के परेशानी को देखते हुए सुनौली बॉर्डर के नेपाली सीमा के बलिया कस्बे में सीमावर्ती क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग व भारत-नेपाल के अधिकारियों ने एक बैठक कर गहन मंथन किया है ।
मंगलवार की देर रात तक नेपाली सीमा के बेलहिया के होटल में नेपाल भारत मैत्री संघ शाखा बेलहिया के अध्यक्ष श्रीचंद गुप्ता के नेतृत्व में बॉर्डर पर मालवाहक ट्रकों से लगातार लग रहे वाहनों की जाम नेपाली यात्रियों से लूट खसोट जहरखुरानी की समस्या पर गंभीर मंथन हुआ ।
इस दौरान सरहद के दोनों पार के विभागों द्वारा किए जा रहे धन उगाही के रोकथाम के लिए भी गंभीरता से चर्चा किया गया ।।
बैठक में भैरहवा उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा जिला पुलिस कार्यालय यातायात विभाग के प्रभारी दक्ष कुमार बस्नेत इलाका प्रहरी कार्यालय बेलहिया के प्रभारी रविन विष्ट नेपाल भारत मैत्री संघ शाखा अध्यक्ष श्रीचंद गुप्ता सिद्धार्थ होटल एसोसिएशन नेपाल के अध्यक्ष सीपी श्रेष्ठ तहसील अध्यक्ष नौतनवा सुभाष जायसवाल मैत्री संघ के सुरेंद्र क्षेत्री चंद्रिका मणि देवेंद्र सिंह राठौर दुर्गा बहादुर क्षेत्री बबलू सिंह भोलू वर्मा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी शरीक रहे ।
व्यापारी नेताओं ने एक स्वर से कहा कि हम सभी का एक उद्देश्य होना चाहिए बॉर्डर का विकास खुशहाली और शांति कायम रहेगा तभी सब कुछ संभव है। ट्रकों की जाम के मुद्दे को लेकर कई बातें सामने आएे और नेपाली प्रशासन ने दशहरे के पर्व को देखते हुए आम नागरिकों को जाम से निजात दिलाने के लिए नेपाल से 10 -10 ट्रकों को छोड़ने की बात कहा । भारत के जिम्मेदार अधिकारियों से मिलकर बॉर्डर पर जांच प्रक्रिया को और सरल बनाने की बात भी कही गयी साथ ही इस मुद्दे को महाराजगंज के डीएम और एसएसवी के डीआईजी से मिलकर भी चर्चा करने की बात कही गई ।
अंत में दोनों देशों के लोगों ने एक दूसरे को दशहरा दिवाली और छठ की शुभकामनाए दी।