नेपाल में धूमधाम से मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस
नेपाल में धूमधाम से मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस
स्वीडन के नागरिक का हुआ भव्य स्वागत ।
आई एम न्यूज़ सोनौली डेस्क:
नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर सिद्धार्थ होटल एसोसिएशन तथा सिद्धार्थ ट्रावल्स एसोसिएशन के नेतृत्व में बुधवार को बड़े ही धूमधाम से नेपाल में विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया ।
नेपाल में प्रवेश करने वाले पहले विदेशी नागरिक जो स्वीडन के रहने वाले हैं मिस्टर लशाक डैनी का भव्य स्वागत कर उन्हे नेपाल का प्रमुख अतिथी मानते हुए फूल माला पहनाकर नेपाल के शांति द्वार पर टीका लगाकर स्वागत किया गया और सोनौली से काठमांडू तक निशुल्क सुविधा दिया गया।
स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से सिद्धार्थ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सीपी श्रेष्ठ चंद्र थापा विष्णु शर्मा सागर अधिकारी नेपाल भारत मैत्री संघ के अध्यक्ष श्रीचंद गुप्ता गंगा पराजुली रवि शर्मा नलिन शर्मा मुकेश श्रेष्ठ सहित तमाम समाजिक संगठन के लोग रहे ।