चाकू मार कर कोल्हुई मे 2 लाख 15 हजार की लूट

चाकू मार कर कोल्हुई मे 2 लाख 15 हजार की लूट

बृजमनगंज /महराजगंज
बृजमनगंज थाना क्षेत्र कोल्हुई के मेहदिया चौराहे के पास एक एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को चाकू मार बाइक सवार युवक दो लाख पन्द्रह हजार की लूट कर फरार हो गए ।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कम्हरिया निवासी प्रदीप वर्मा मुड़ीली चौराहे पर एस बी आई ग्राहक सेवा केंद्र चलाते है । बताया जाता है कि बुद्धवार को करीब शाम के 5 बजे वह एस बी आई भगीरथपुर से दो लाख दस पन्द्रह हजार रूपये लेकर बाइक द्वारा अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर जा रहे थे । इसी बीच मेहदिया चौराहे के पास एक पर सवार अज्ञात युवकों ने उन्हें ओवर टेक कर रोक लिया । और चाकू मार कर पूरा पैसा लूट कर फरार हो गए । जिसमे प्रदीप वर्मा आंशिक रूप से घायल हो गए । सुचना पाते ही थानाध्यक्ष विनोद कुमार राव मय फ़ोर्स मौके पर पहुंचे । समाचार लिखे जाने तक पुलिस छान बीन में लगी हुई है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे