तीन जालसाज व्यक्ति गिरफ्तार
तीन जालसाज व्यक्ति गिरफ्तार
आई एन न्यूज गोररवपुर डेस्क:
पुलिस लाइन सभगार में पुलिस अधीक्षक नगर ने शुक्रवार को
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जालसाज डॉक्टर तुसार लुहार, अजय मोरकर, विदेश मांझी को हिरासत में लिया गया जो फर्ज़ी कंपनी बनाकर मेडिकल उपकरण को दान करने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे जिन्होंने कई अस्पतालों को निशाना बनाया इस लोगो ने गोरखनाथ चिकित्सालय में भी मेडिकल उपकरण को दान करने के नाम पर 1,61,900 हज़ार रुपये अर्जित किये है ।
पकड़े गये तीनो जालसाज मुम्बई महाराष्ट्र के बताये गयेे है।
पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया ।