युवा काग्रेशी नेता ने किया रोड मार्च —-
नौतनवा /महराजगंज
नौतनवा विधान सभा के काग्रेश पार्टी के युवा नेता अभिषेक जोशी ने बुधवार को नौतनवा से ठुठीबारी रोड पर चलने टैम्पो चालको को लेकर सङक पर उतर प्रर्दशन किया और सरकार विरोधी नारे लगाये । आटो चालक एक जुलूश के रूप मे बरगदवा से चलकर नौतनवा विकास खण्ड कार्यालय पर पहुंचकर वीडियो नौतनवा को एक मांग पत्र सौप कर कार्यक्रम का समापन कर दिया । अभिषेक जोशी ने इन्डो नेपाल को बताया कि बीडियो ने दो दिन का समय लिया है समस्याओ के समाधान के लिए ।