मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से एक युवक की मौत
मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से एक युवक की मौत
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:भारत नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे में आज मां दुर्गा के प्रतिमाओं का विसर्जन रोहिणी नदी की घाट पर पुलिस के कड़े पहरे में सकुशल संपन्न हो गया । जब कि मूर्ति बिसर्जन के दौरान पनियरा क्षेत्र में एक युवक के नदी में डूबने से मौत की खबर है।
शनिवार को सोनौली पनियरा समेत जिले के कई कस्वो में माता दुर्गा का प्रतिमा विसर्जन किया गया इस क्रम में पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जंगल बांकी टुकड़ा नं 14 के टोला चन्दन निवासी संदीप सहानी उम्र 18 वर्ष की बभनौली बुजुर्ग में रखी मूर्ति को बिसर्जन के लिए बनरहवा नाले पर गये थे कि मूर्ति को गहरे पानी में ले जा रहा था कि उसी दौरान पानी में डूबने से मौत हो गयी।
बताया गया है कि मृतक संदीप सहानी अपने मामा राम नगीना के घर रहकर पढ़ता था इस बर्ष वह कक्षा 11का छात्र था। मृतक के मामा का घर पनियरा थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बभनौली बुजुर्ग है।