दशहरे की खुशहाली बदल गया मातम में ,तीन बच्चो की मौत
दशहरे की खुशहाली बदल गया मातम में ,तीन बच्चो की मौत
निचलौल थाना क्षेत्र में नहाने गए तीन बच्चों की नहर में डूबने से मौत,गांव में छाया मातम
आई एन न्यूज ब्यूरो निचलौल : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र में दशहरे की खुशहाली मातम में बदल गया एक ही गांव के 3 बच्चों की मौत ने गांव में कुहराम मच गया है।
गेडहवा नहर पुल के पास गंडक नहर में शनिवार अपराह्न तीन बजे डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी। इनमें से दो सगे भाई थे। इनके साथ नहाने गए दूसरे लड़कों की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और डूबे बच्चों को निकाले।
तीनों को सीएचसी निचलौल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि गेडहवा निवासी गोविन्द के लड़के किशन व सूरज अपने साथी चन्दन और राजा के साथ गंडक नहर में नहाने गए। इस बीच किशन, सूरज व चन्दन गहरे पानी में चले गए और डूब गए ।