कसौटी पर 4 वर्ष सपा सरकार——
उ०प्र० मे महराजगंज जिले के
नौतनवा तहसील परिसर मे आयोजित प्रदेश सरकार के कसौटी पर चार वर्ष कार्यकम मे । सरकार के योजनाओ को बताने के लिए जिले के परियोजना अधिकारी सीएमओ पुलिस उपाअधीक्षक नौतनवा लक्ष्मी नरायण यादव एसडीएम नौतनवा आदि अधिकारी सरीक रहे । जिन्होंने जनता को सरकार के योजनाओ के सम्बंध मे विस्तार से अवगत कराया । इस मौके जिले के तमाम विभागो के अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे ।