एसएसबी और ग्रामीणों ने मंदिर और मस्जिद का किया सफाई
एसएसबी और ग्रामीणों ने मंदिर और मस्जिद का किया सफाई
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली :
स्वच्छता ही बड़ी सेवा है जिस पर अमल करते हुए सशस्त्र सीमा बल प्रथम वाहिनी सोनौली और सुकरौली के ग्रामीणों ने मिलकर सयुक्त रूप से गांव में स्थित विद्यायल मंदिर और मस्जिदों में साफ़ सफाई किया।
रविवार की सुबह स्वच्छता अभियान के तहत एसएसबी केम्प सोनौली कम्पनी कमांडर अंकित अग्रवाल के नेतृत्व में दर्जनों जवान और पचासो की संख्या में ग्रामीणों के साथ आज कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली ग्राम सभा के विद्यायल मंदिर और मस्जिदों एव गावो के आस पास साफ़ सफाई अभियान चलाया और लोगो को स्वच्छता के लिए जागरूक किया।
इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि गोरख यादव,विस्मिल्लाह खान, सुखराम यादव,अजय यादव ,दयाराम चौकीदार, अजमत अली सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।