बॉर्डर पर नेपाल पुलिस का नशेड़ियों के विरोध मेंं चला अभियान
बॉर्डर पर नेपाल पुलिस का नशेड़ियों के विरोध मेंं चला अभियान
अस्सी नशेड़ी युवक युवती पुलिस हिरासत में सौपे गए परिजनों को
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली: भारत नेपाल के सोनौली बार्डर से सटे नेपाल बेलहिया पुलिस ने भारत से नशीला पदार्थ का सेवन कर नेपाल वापस लौटते समय सरहद पर जाच के दौरान अस्सी युवक युवतियो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
नेपाल पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चले 24 घण्टे के अभियान में बेलहिया पुलिस ने नेपाल वापस लौटते सदिग्ध लग रहे हर एक युवक और युवतियो की जाच किया जिसमे अस्सी किशोर नशे के सेवन में पाए गए । जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस कार्यालय भैरहवा भेज दिया।
बेलहिया इंस्पेक्टर रविन विस्ट ने बताया की नशे के खिलाफ चलाए जा रहे एक अभियान के तहत 24 घण्टे में अस्सी युवक युवतियो को नशे के सेवन के आरोप में गिरफ्तार कर कड़ी चेतावनी दिया गया है । पुलिस कार्यालय में परिजनों को खड़ी हिदायत देकर उन्हें सौपा जा रहा है।