जलूश के दौरान बवाल,आगजनी, तोड़ फोड़ एसपी, दरोगा समेत दर्जनो घायल

जलूश के दौरान बवाल,आगजनी, तोड़ फोड़ एसपी, दरोगा समेत दर्जनो घायल

जलूश के दौरान बवाल,आगजनी, तोड़ फोड़ एसपी, दरोगा समेत दर्जनो घायल

जलूश के दौरान बवाल,आगजनी, तोड़ फोड़ एसपी, दरोगा समेत दर्जनो घायल।
आई एन न्यूज कानपुर डेस्क :
कानपुर कें रावतपुर क्षेत्र में बवाल के बाद शाम को दक्षिण क्षेत्र जल उठा। जुही परमपुरवा में एक पक्ष के जुलूस निकालने पर दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो बवाल हो खड़ा हो गया। दोनों पक्षों के बीच पुलिस की मौजूदगी में जमकर पथराव पथराव हुआ, एक मकान में तोड़फोड़ के बाद आग के हवाले करने की कोशिश की गई। पुलिस ने किसी तरह घर को बचाया तो दोनों पक्षों ने अलग-अलग दर्जन भर वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जलूश के दौरान बवाल,आगजनी, तोड़ फोड़ एसपी, दरोगा समेत दर्जनो घायल
भीड़ ने पुलिस जीप और पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की, संघर्ष में एसपी समेत कई लोग घायल हो गए।
रविवार की शाम करीब चार बजे एक पक्ष परम्परा के विपरीत जुलूस निकाल रहा था, दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया। झगड़ा देख पुलिस भी पहुंच गयी और दोनों पक्षों को रोकने का प्रयास किया। इस पर एक पक्ष पुलिस से उलझ गया, सामने के एक मकान से पुलिस और दूसरे पक्ष पर पथराव किया गया तो लोग भड़क गए। इसके बाद दोनों पक्षों की और से जबरदस्त पथराव हुआ। जिस मकान से पथराव किया गया था उसमें आग लगा दी गयी लेकिन फायर बिर्गेड की गाड़ी समय पर पहुंच गयी और आग बुझा दी। 
इस बीच भीड़ ने एक वैन और कई बाइकों को आग के हवाले कर दिया। देखते-देखते पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया और दोनों तरफ से भारी भीड़ निकल आयी, भीड़ के आगे पुलिस केवल दर्शक बनी रही। भीड़ ने पुलिस की जूप तोड़ डाली और परम्पुरवा चौकी में भी घुस कर तोड़फोड़ की। डीआईजी समेत तमाम पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे तब स्थिति को नियंत्रण में कर पाए लेकिन क्षेत्र में तनाव बरकरार है।
पथराव और आगजनी में एसपी साउथ और एक दरोगा समेत दस से ज्यादा लोग घायल होने की खबर ह्रै।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे