भाजपा का स्वच्छता मैराथन दौड़ में खूब दौड़े प्रत्याशी

भाजपा का स्वच्छता मैराथन दौड़ में खूब दौड़े प्रत्याशी
भाजपा का स्वच्छता मैराथन दौड़ में खूब दौड़े प्रत्याशीभाजपा का स्वच्छता मैराथन में खूब दौड़े प्रत्याशी
आई एन न्यूज़ ब्यूरो नौतनवा : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मैराथन दौड़ को विधानसभा प्रभारी समीर त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की मैराथन दौड़ में लोगों ने मोदी जी का एक संदेश स्वच्छ हो अपना भारत देश के नारों के साथ महात्मा गांधी अमर रहे के जयघोष कर दौड़
       भाजपा का स्वच्छता मैराथन दौड़ में खूब दौड़े प्रत्याशी
लगाकर स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक किया। दौड़ में मुख्य रुप से प्रांतीय परिषद सदस्य ओम प्रकाश जायसवाल,हरिशंकर जायसवाल,नगर अध्यक्ष बृजेंद्र श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष गोपाल सोनकर ,शिवाजी पटवा,सीताराम लोहिया, जितेन्द्र जैसवाल,विजय उपाध्याय बच्चूलाल चौरसिया,रवि मोदनवाल राजन वर्मा संतोष चौहान राम भजन गौतम सोनी सिंह प्रेम चंद्र ग्रहण बजरंग दल पांडे राजेश श्रीवास्तव संतराम अविनाश प्लेस मिश्रा बबलू अनिकेत सोनी जायसवाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहेभाजपा का स्वच्छता मैराथन दौड़ में खूब दौड़े प्रत्याशीइसी क्रम में सोनौली कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओ ने सोनौली बॉर्डर से लेकर टेम्पू स्टैण्ड तक स्वच्छता जागरुकता रैली एवं मैराथन दौड़ लगाया ।जिसमे मुख्य रूप से गणेश जैसवाल(आनन्द) संजीव जैसवाल,राधेश्याम सिंह,महेन्द्र जैसवाल,प्रेम जैसवाल, कृपा शंकर मद्देशिया,विजय रौनियार सुभाष जयसवाल राजू गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।भाजपा का स्वच्छता मैराथन दौड़ में खूब दौड़े प्रत्याशी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे