सीमावर्ती गावो में भी चला स्वच्छता अभियान,लिया शपथ
सीमावर्ती गावो में भी चला स्वच्छता अभियान,लिया शपथ
संवाददाता.विजय चौरसिया
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली: २ अक्टूबर गांधी जयंती के पावन अवसर पर स्वछता की अलख जगाते हुए नौतनवा विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता एवं ग्राम प्रधान धौरहरा सुधीर त्रिपाठी के साथ एसएसबी इंस्पेक्टर विनोद कुमार डंडा हेड ने अपने कांस्टेबल प्रदीप यादव कांस्टेबल सुमित कुमार एवं ग्रामीण अफरोज खान,अमित तिवारी,सोनू कुमार गौड़,सुजीत चौधरी,बदरुद्दीन,मुमताज,
घनश्याम,गोरख,ओमप्रकाश,सलीम,पूर्व बीडीसी मोहम्मद अली,रामनिवास सहित सैकड़ों लोगों ने फरेन्दी तिवारी में स्वछता अभियान को सफल बनाते हुए झाड़ू लगाने के साथ ही साफ-सफाई करके पूरे गांव को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक किया और साफ सफाई के लिए शपथ लिया ।इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओ ने सोनौली टेम्प्पू स्टैंड से लेकर नौ मैस लैंड तक स्वच्छता जागरुकता रैली एवं मैराथन दौड़ लगाया । जिसमे मुख्य रूप से गणेश जैसवाल(आनन्द) संजीव जैसवाल,राधेश्याम सिंह,महेन्द्र जैसवाल,प्रेम जैसवाल,कृपा शंकर मद्देशिया,विजय रौनियार,हरी नारायण लोध सहित दर्जनों कार्यकर्ताओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा और खूब दौड़ लगाया ।वही सोनौली कस्टम के अधिकारियो ने गाँधी जयंती पर झाड़ू लगाकर साफ़ सफाई किया और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की शपथ लिया और दिलाया।इस मौके पर कस्टम अधीक्षक सुधीर त्यागी,अनिल सिंह ,रजत तिवारी, सजंय चटर्जी निरीक्षक मनीष ओझा ,निलेश बख्सी, प्रवीन श्रीवास्तव मौजूद रहे !