स्वच्छता की शुरूआत हम स्वंय से करें::जिलाधिकारी

स्वच्छता की शुरूआत हम स्वंय से करें::जिलाधिकारी

स्वच्छता की शुरूआत हम स्वंय से करें::जिलाधिकारीस्वच्छता की शुरूआत हम स्वंय से करें:: जिलाधिकारी

विशेष संवाददाता.जफर खान

आई एन न्यूज ब्यूरो गोरखपुर:: स्वच्छता की शुरूआत हम स्वंय से करें। अपने आस पास से करें और इसे समाज में ले जायें ताकि सभी लोग स्वच्छता की आदत अपना सकें। उक्त विचार जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने व्यक्त किया। वे मोहद्दीपुर इंडियन आयल कारपोरेशन के मण्डल कार्यालय पर आयोजित स्वच्छता जागरूकता के मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने नाईट्रोजन हवा की सुविधा का शुभारम्भ किया तथा पर्यावरण सुधार के लिए वृक्षारोपण भी किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि देश को खुले में शौचमुक्त करना हम सबके लिए एक चुनौती है। इसमें सभी के सक्रिय सहयोग की आवश्यकता है। हम विदेश में जाते हैं तो वहां के नियमों का पालन कर गंदगी नही करते हैं परन्तु जब भारत वापस आते है तो सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करते हैं, इधर उधर कूड़ा फेंकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति हमे अपनी सोंच बदलनी होगी। कार्यक्रम का संचालन मण्डल प्रबंधक एस.सी. चैधरी ने किया। इस अवसर पर अभिषेक गोयल, उमा शंकर जालान, शैलेन्द्र, अजय रोंगटा, अमरनाथ तिवारी, सीता राम अग्रवाल आदि उपस्थित

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे