बृजमनगंज मे कच्ची शराब के विरोध मे महिलाए उतरी सडक पर ——

बृजमनगंज मे कच्ची शराब के विरोध मे महिलाए उतरी सडक पर ------

बृजमनगंज मे कच्ची शराब के विरोध मे महिलाए उतरी सडक पर ——
पंचायत भवन मे बिक रहा शराब–
बृजमनगंज/महराजगंज
थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर के पंचायत भवन में गांव के एक ब्यक्ति द्वारा कच्ची शराब बेचे जाने की शिकायत को लेकर महिलाएं मुखर हुई है । भारी संख्या में गांव की महिलाएं थाने पर पहुंचकर नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
गुरुवार को रामपुर मोहनजोत की रहने वाली महिलाएं जीडीएस समूह की सुपरवाइजर आशमा ख़ातून की अगुआई में थाने पर पहुंची । उपनिरीक्षक दिनेश कुमार पाण्डेय से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाई । और तत्काल कार्यवाही के लिए नामजद तहरीर दी । सभी ने एक स्वर में कहा कि गांव का एक दबंग ब्यक्ति ग्राम सभा के पंचायत भवन में कच्ची शराब बेच रहा है । जिसमे हर रोज दिन ढलते ही पूरा पंचायत भवन मयखाना बन जाता है । ऐसे में बाहर निकले वाली महिलाओं के लिए आना जाना दूभर हो गया है । शराब के नशे में लोग महिलाओ व युवतियों को देख अश्लील फब्तियां भी कसते है । जिस पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की । इस मामले में उपनिरीक्षक श्री पाण्डेय ने कहा कि पुलिस आप के साथ है । अति शीघ्र जाँच कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी । इस दौरान कमलावती देवी निर्मल शीतला मोहरती शुशीला सारदा आशा उषा रेखा अंगूरा मीरा रेशमा चनमति मोहरती गेना धामा लक्ष्मीना दुर्गावती प्रेमशिला देवी सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे