बृजमनगंज मे कच्ची शराब के विरोध मे महिलाए उतरी सडक पर ——
बृजमनगंज मे कच्ची शराब के विरोध मे महिलाए उतरी सडक पर ——
पंचायत भवन मे बिक रहा शराब–
बृजमनगंज/महराजगंज
थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर के पंचायत भवन में गांव के एक ब्यक्ति द्वारा कच्ची शराब बेचे जाने की शिकायत को लेकर महिलाएं मुखर हुई है । भारी संख्या में गांव की महिलाएं थाने पर पहुंचकर नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
गुरुवार को रामपुर मोहनजोत की रहने वाली महिलाएं जीडीएस समूह की सुपरवाइजर आशमा ख़ातून की अगुआई में थाने पर पहुंची । उपनिरीक्षक दिनेश कुमार पाण्डेय से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाई । और तत्काल कार्यवाही के लिए नामजद तहरीर दी । सभी ने एक स्वर में कहा कि गांव का एक दबंग ब्यक्ति ग्राम सभा के पंचायत भवन में कच्ची शराब बेच रहा है । जिसमे हर रोज दिन ढलते ही पूरा पंचायत भवन मयखाना बन जाता है । ऐसे में बाहर निकले वाली महिलाओं के लिए आना जाना दूभर हो गया है । शराब के नशे में लोग महिलाओ व युवतियों को देख अश्लील फब्तियां भी कसते है । जिस पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की । इस मामले में उपनिरीक्षक श्री पाण्डेय ने कहा कि पुलिस आप के साथ है । अति शीघ्र जाँच कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी । इस दौरान कमलावती देवी निर्मल शीतला मोहरती शुशीला सारदा आशा उषा रेखा अंगूरा मीरा रेशमा चनमति मोहरती गेना धामा लक्ष्मीना दुर्गावती प्रेमशिला देवी सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही ।