सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, अब 10 ग्राम की खरीद पर चुकाने होंगे कम दाम
सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, अब 10 ग्राम की खरीद पर चुकाने होंगे कम दाम
आई एन न्यूज डेस्क नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में जारी गिरावट से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए टूटकर 30550 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा और चांदी 600 रुपए लुढ़ककर 40200 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु पर पिछले सत्र से ही दबाब बना हुआ है। पिछले दिवस की भारी गिरावट के साथ ही आज भी कीमती धातुओं पर दबाव दिखा। सोना हाजिर जहां 1270.55 डॉलर प्रति औंस पर था वहीं चांदी 16.59 डॉलर प्रति औंस बोली गई बाजार विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं पर दबाव बना है क्योंकि अमेरिका और उत्तर कोरिया को लेकर उपजे भू राजनैतिक तनाव कुछ कम हुआ है। इसके साथ ही कच्चे तेल में भी गिरावट का रूख बना हुआ है। सोना और तेल के निवेशक अभी पूंजी बाजार का रूख कर रहे हैं।