समय से समस्या का निस्तारण करे:जिलाधिकारी

समय से समस्या का निस्तारण करे:जिलाधिकारी

समय से समस्या का निस्तारण करे:जिलाधिकारीसमय से समस्या का निस्तारण करे:जिलाधिकारी

130 शिकायत में से 15 का मौके पर ही निस्तारण

विशेष संवाददाता.जफर खान

आई एन न्यूज ब्यूरो गोरखपुर:: तहसील खजनी में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी राजीव रौतेला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इसमें कुल 130 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 15 का तत्काल निस्तारण किया गया। शेष 115 शिकायतें संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय से निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है।
इस अवसर पर उन्होंने पटेश्वरी, लालमन, हरिकिशन, उमाकान्त, सुभाष,ओम प्रकाश, संजय मिश्र, रामदरश, सुन्दर प्रसाद, जोखन आदि किसानों को राई एंव तोरिया के बीज का निशुल्क किट वितरित किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकलांग प्रमाण पत्र प्रदान करने का कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें 4 व्यक्तियों की जांच की गयी और आवेदन पत्र आनलाइन भरवाया गया।
तहसील दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज, सीडीओ अनुज सिंह, एडीएम वित्त डा0 चन्द्रभूषण तथा प्रशासन के प्रभुनाथ ने भी लोगों की समस्याओं को सुना। इसका संचालन एडीएम हर्ष पाण्डेय तथा तहसीलदार विपिन सिंह ने किया। इस मौके पर सी.ओ. चारू निगम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक गोयल, सीएमओ डा0 रवीन्द्र कुमार एंव विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे