मुख्यमत्री की प्राथमिकता वाली परियोजनायें में शिथिलता नही होनी चाहिए::जिलाधिकारी

मुख्यमत्री की प्राथमिकता वाली परियोजनायें में शिथिलता नही होनी चाहिए::जिलाधिकारी

मुख्यमत्री की प्राथमिकता वाली परियोजनायें में शिथिलता नही होनी चाहिए::जिलाधिकारीमुख्यमत्री की प्राथमिकता वाली परियोजनायें में शिथिलता नही होनी चाहिए::जिलाधिकारी

विशेष संवाददाता-जफर खान

आई एन न्यूज़ ब्यूरो गोरखपुर::मुख्यमत्री की प्राथमिकता वाली परियोजनायें समय से पुरी करने का सभी कार्यदायी संस्थाऐं प्रयास करें। किसी प्रकार की कठिनाई होने पर तत्काल उनके संज्ञान मे लायें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने दिये है।वे विकास भवन मे मुख्यमत्री की प्राथमिकता वाली परियोजनायें की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो मे शिथिलता नही होनी चाहिये।
फटिलाईजर स्थापना की समीक्षा मे उन्होने बताया कि 15 अक्टूबर तक बाउन्ड्रीवाल का भूमिपूजन की तैयारी पूरी हो जायेगी। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि इसकी कालोनी के आवास मे अभी भी कुछ लोग रह रहे है। इसको खाली कराने के लिये एसडीएम सदर को निर्देशित किया गया है।
एम्स निर्माण के लिये चिन्हित गन्ना शोध केन्द्र मे अभी भी 2 कार्यालय संचालित है। उप निदेशक कृषि को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि एक माह मे इसे खाली कराकर रिर्पोट दे। नवम्बर माह तक यह पूरा परिसर खाली कराकर कार्यदायी संस्था को सौपा जायेगा। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि ले आउट पास न होने के कारण बिजली घर का निर्माण शुरू नही कर पा रहे हैै। जिलाधिकारी ने इसे शीघ्र स्पष्ट करानेे का आश्वासन दिया हैं।
संस्कृति विभाग द्वारा आडिटोरियम निर्माण के लिये शासनादेश इस सप्ताह जारी होगा। इसके बाद निर्मित भवन ध्वस्त करने की कार्यवाही होगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इसे शीघ्र पुरा कराये।
रामगढ ताल प्रोजेक्ट लगभग तैयार हो गया है, दो या तीन दिन मे इसे प्रस्तुत किया जायेगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी को कार्यदायी संस्था ने दी। चिडियाघर निर्माण स्थल पर पानी जमा होने के कारण कार्य नही हो पा रहा है। जिलाधिकारी ने इसके स्थलीय निरीक्षण एवं रिर्पोट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे