फरेन्दा से नौतनवा तक भब्य स्वागत होगा विधायक नौतनवा का ——
फरेन्दा से नौतनवा तक भब्य स्वागत होगा विधायक नौतनवा का ——
विधायक के स्वागत के लिए हजारो की संख्या मे वाहनो का लगा है रेला –
फरेन्दा /महराजगंज
लखनऊ से नौतनवा विधान सभा अपने घर के लिए आ रहे नौतनवा विधायक कुवर कौशल सिह के आगमन को लेकर नौतनवा विधान सभा क्षेत्र की जनता के साथ ही फरेन्दा से लेकर रनियापुर कोल्हुई के लोगो मे खासा उत्साह है । और उनके आगमन की खबर पर आम जनता सडक पर उतर कर खशीं का इजहार कर रही है । इस क्रम मे आज शनिवार लाल बहादुर शास्त्री डिर्गी कालेज फरेन्दा में भब्य स्वागत किये जाने की जोरदार तैयारी हो रही है । फरेन्दा के तिराहे पर फरेन्दा के ब्लाक प्रमुख राम प्रकाश सिह द्वारा भी भव्य स्वागत किया जायेगा । रनियापुर चौराहे पर विशाल जनसभा को सम्बोधित कर जनता का धन्यबाद ज्ञापित करेगे ।
बताया गया है कि दो हजार मोटर साइकिल तीन सौ कारो के रेला के साथ श्री सिह के समर्थक स्वगत करते हए नौतनवा पहुंचेगे । नौतनवा के बाईपास पर नगर के पुर्व चेयरमैन गुड्डू रवान भव्य स्वागत करेगे । नौतनवा कस्वे के जनता चौक पर विशाल जनसभा लगभग चार बजे होगा ।