फरेन्दा से नौतनवा तक भब्य स्वागत होगा विधायक नौतनवा का ——

फरेन्दा से नौतनवा तक भब्य स्वागत होगा विधायक नौतनवा का ------

फरेन्दा से नौतनवा तक भब्य स्वागत होगा विधायक नौतनवा का ——
विधायक के स्वागत के लिए हजारो की संख्या मे वाहनो का लगा है रेला –
फरेन्दा /महराजगंज
लखनऊ से नौतनवा विधान सभा अपने घर के लिए आ रहे नौतनवा विधायक कुवर कौशल सिह के आगमन को लेकर नौतनवा विधान सभा क्षेत्र की जनता के साथ ही फरेन्दा से लेकर रनियापुर कोल्हुई के लोगो मे खासा उत्साह है । और उनके आगमन की खबर पर आम जनता सडक पर उतर कर खशीं का इजहार कर रही है । इस क्रम मे आज शनिवार लाल बहादुर शास्त्री डिर्गी कालेज फरेन्दा में भब्य स्वागत किये जाने की जोरदार तैयारी हो रही है । फरेन्दा के तिराहे पर फरेन्दा के ब्लाक प्रमुख राम प्रकाश सिह द्वारा भी भव्य स्वागत किया जायेगा ।  रनियापुर चौराहे पर विशाल जनसभा को सम्बोधित कर जनता का धन्यबाद  ज्ञापित करेगे  ।
बताया गया है कि दो हजार मोटर साइकिल तीन सौ कारो के रेला के साथ श्री सिह के समर्थक स्वगत करते हए  नौतनवा पहुंचेगे । नौतनवा के बाईपास पर नगर के पुर्व चेयरमैन गुड्डू रवान भव्य स्वागत करेगे । नौतनवा कस्वे  के जनता चौक पर विशाल जनसभा लगभग चार बजे होगा ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे