नौतनवा बुजुर्ग दम्पति के हत्यारो की गिरफ्तारी को लेकर नागरिक उतरे सड़क पर
पुलिस के विरोध में लगाया नारा ,निकाला जुलूस, तहसील में धरना प्रदर्शन,महिला भी शामिल
आई एन न्यूज़ सोनौली ब्यूरो:नौतनवा कस्बा के सिद्धार्थनगर वार्ड 12 में हुई बुजुर्ग दंपत्ति जयराम यादव व पत्नी सोहराती देवी की हत्या का खुलासा 19 दिन बाद भी न होने के कारण उसके परिजनो का आक्रोश आज फूट पड़ा । मृतक के आवास से उसके परिजन भारी संख्या में जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में पहुंचकर गेट पर प्रर्दशन करते हुए धरने पर बैठ गये। और उपजिलाधिकारी नौतनवा को एक ज्ञापन भी सौपा।
आप को बता दे स्थानीय नागरिको के साथ नौतनवा तहसील में उक्त हत्या के खुलासे को लेकर आज प्रदर्शन करने की खबर से पूरा नौतनवा तहसील परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया ।
गुरुवार की सुबह से भारी संख्या में पुलिस फोर्स एकत्रित हो रही थी। मृतक यादव के परिजनो ने घटना की खुलासा न होने के कारण तहसील में पुलिस के विरोध में प्रदर्शन की चेतावनी दिया था ।